भाजपा राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन दिल्ली में शुरू
देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन आज आरंभ हुआ

नई दिल्ली । देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन आज आरंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को अगड़ी जाति के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में राहत प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और उनका विशेष आभार जताया।
अमित शाह बोले राजनीति फिजिक्स नहीं केमेस्ट्री भी होती है संवैधानिक रूप से राम मंदिर बनाने को लेकर कटिबद्ध
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काग्रेस पर साधा निशाना कहा राम मंदिर वहीं बनेगा जहां भगवान राम का जन्म हुआ ।कोर्ट के जरिए राम मंदिर का हल निकालने की कोशिश जारी ।राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस रोड़े लगा रही है । जहां मौका लगता है कांग्रेस वहीं रोड़े लगाने लगती है
रामलीला मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के 12,000 से अधिक सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।


