कोरोना के डेल्टा प्लस स्वरुप को लेकर सावधानी बरतें: येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को अधिकारियों को महाराष्ट्र, केरल और अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप को लेकर सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को अधिकारियों को महाराष्ट्र, केरल और अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप को लेकर सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
बीएस येदियुरप्पा ने मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, “राज्य में अभी डेल्टा प्लस के स्वरूप को लेकर की स्थिति नियंत्रण में है और वायरस को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।”
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की रिपोर्ट है जिसे देखते हुए सीमावर्ती जिलों को अलर्ट पर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र और केरल से राज्य में सीमावर्ती इलाकों में आने वालों लोगों की कड़ी निगरानी और उनकी कोरोना जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।


