अनिल कपूर ने डैनी बॉयल से अपनी मुलाकात के अनुभव को साझा
अनिल कपूर ने लंदन में ब्रिटेन के फिल्म निर्माता डैनी बॉयल से मुलाकात

लंदन। भारतीय फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने लंदन में ब्रिटेन के फिल्म निर्माता डैनी बॉयल से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने 'परिवार, दोस्तों और भविष्य' पर बात की।
अनिल कपूर ने डैनी बॉयल संग अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "डैनी बॉयल से लंदन में मुलाकात हुई। हमने परिवार, दोस्त और भविष्य जैसी कई विषयों पर बात की। उनके साथ बातचीत करना हमेशा ही सुखद होता है।"
Catching up with #DannyBoyle in London! We spoke about family, friends & the future...Conversations with him are always so insightful! All the best for #Yesterday Danny, looking forward to watching it soon! pic.twitter.com/R5paBIHJeX
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 25, 2019
अनिल ने लिखा, "डैनी 'यस्टरडे' के लिए शुभकामनाएं, इसे जल्द ही देखने के लिए उत्सुक।"
अनिल कपूर डैनी बॉयल की ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में काम कर चुके हैं। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने इस साल जनवरी में एक दशक पूरा कर लिया है।
अनिल कपूर ने एक बयान में कहा था, "लगता है जैसे कल की ही बात हो कि हम 'स्लमडॉग..' की शूटिंग कर रहे हैं, तब से अब तक का सफर काफी बेहतरीन रहा है।"


