जर्जर व भवनविहीन विद्यालयों की प्रशासन ने ली सुध, मांगी रिपोर्ट
कलेक्टर ने भवन विहीन और जर्जर विद्यालय भवनों की जानकारी बीईओ से तैयार कराकर 10 जुलाई से पहले जिला पंचायत में जमा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं
जांजगीर। कलेक्टर ने भवन विहीन और जर्जर विद्यालय भवनों की जानकारी बीईओ से तैयार कराकर 10 जुलाई से पहले जिला पंचायत में जमा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं। यह जानकारी संबंधित जनपद सीईओ से वेरीफाई कराकर भेजे। इसी प्रकार जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सेटअप स्वीकृत है, पर भवन नहीं है, उनकी प्रमाणिक सूची जमा करने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने सीएचसी में जरूरी व्यवस्थाओं, आपात कक्ष, डिलीवरी कक्ष आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आज विभागों में संचालित योजनाओं और समय सीमा के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने किसानों को वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड (स्वायल हेल्थ कार्ड) के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मिट्टी का सेम्पल आवश्यक रूप से ऑनलाईन एन्ट्री करें। परीक्षण के बाद मृदा कार्ड जनरेट कर किसानों को वितरित करें। उन्होंने कहा फसल संबंधी समस्याओं के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए स्थापित किसान-मितान केन्द्र की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाया जाए।
इन केन्द्रों में किसानों को उनकी फसल संबंधी दिक्कतों के बारे में समाधान कारक जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषक संगवारियों को भी सक्रिय बनाने के निर्देश उप-संचालक कृषि को दिये हैं। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार, अपर कलेक्टर डी.के. सिंह, सुखनाथ अहिरवार और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. भारतीदासन ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत विकासखण्ड वार कितना फार्म और दिया जाना है, इसका आंकलन कर लें। जुलाई के अंतिम सप्ताह में आवेदनों के संकलन के लिए शिविर आयोजित करें।
उन्होंने सभी जनपद सीईओ को मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत संचालित वीटीपी केन्द्रों (प्रशिक्षण केेन्द्र) केे सतत् निरीक्षण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन वीटीपी केन्द्रों में सुधार की गुंजाईश है वहां सुधार कराएं। जहां वीटीपी में अनियमितता दिखाई दे, उसका उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि ऐसे वीटीपी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मासिक पेंशन योजनाओं का विकासखण्डवार मांग पत्र पांच जुलाई तक भेजने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर सहायता राशि दी जा सके, इसके लिए जरूरी है कि तीन माह की पेंशन राशि का मांग पत्र समय पर भेजना सुनिश्चित किया जाए। बटांकन की सत्यापित जानकारी तथा राजस्व विवाद मुक्त ग्राम की जानकारी जिला कार्यालय में प्रेषित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में कराये अवगत
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिले के सभी प्राथमिक और मीडिल स्कूलों में शिक्षकों की संख्या के बारे में चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने कहा कि प्राईमरी स्कूल में दो से कम शिक्षक तथा मीडिल स्कूल में शिक्षकों की संख्या तीन से कम नहीं है, इसे वेरीफाई करने के लिए तत्काल बीईओ को निर्देश जारी करें। इस आशय की जानकारी जल्द से जल्द जिला पंचायत में प्रस्तुत करें।
जैजैपुर में पुन: शुरू की जा सकती है एमए व पीजीडीसीए की कक्षाएं
कलेक्टर ने कहा कि जैजैपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय मेें फीस के संबंध में यदि छात्र सहमत है, तो वहां पुन: पीजीडीसीए और एमए हिन्दी की कक्षाएं शुरू की जा सकती है। इसके लिए जनभारीदारी समिति की बैठक भी बुला लें। बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों और विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये गए।


