आईएस के 55 आतंकवादियों को इराकी सुरक्षाबलों ने किया ढेर
इराकी सुरक्षाबलों ने ताल अपार के पास एक क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 55 आतंकवादियों को मार गिराया
बगदाद। इराकी सुरक्षाबलों ने ताल अपार के पास एक क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 55 आतंकवादियों को मार गिराया। ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इंफेंट्री प्रभाग के 15 जवानों ने सोमवार को आईएस के 55 आतंकवादियों को मार गिराया, इसमें 26 आत्मघाती हमलावर भी थे।
बयान के मुताबिक, क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। ऐसा हो सकता है कि यहां और भी आतंकवादी छिपे हुए हों। देश के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने गुरुवार को ताल अफार के आईएस के चंगुल से पूरी तरह से आजाद होने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने इराक से आईएस के खात्मे की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा, "तुम (आईएस) जहां कहीं भी हो, हम तुम्हारे चंगुल से क्षेत्रों को आजाद कराने आ रहे हैं। तुम्हारे पास कोई विकल्प नहीं है, मरो या फिर आत्मसमर्पण करो।"


