Begin typing your search above and press return to search.
Dindori: overloaded jeep fell into the abyss, 4 dead
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के एक सुदूर गांव में क्षमता से बहुत अधिक भरी एक जीप के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के एक सुदूर गांव में क्षमता से बहुत अधिक भरी एक जीप के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठूंस-ठूंस कर भरे यात्रियों के कारण जीप चालक वाहन पर से संतुलन खो बैठा और वाहन एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
शहपुरा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर पटपरा गांव से लगे जंगलों में कल देर शाम एक जीप खाई में गिर गई। जीप में सवार चार ग्रामीणों धीरथ तेकाम, माया सिंह,पोहप विश्वकर्मा और सूरज सिंह की हादसे में मौत हो गयी।
शहडोल सम्भाग के उपपुलिस महानिरीक्षक सुधीर लाड़ ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
Next Story


