बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 22 मैरिज हाल हाल एवं होटल चिन्हित
उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चलाए जा रहे 22 मैरिज हाल एवं होटल चिन्हित किए गए

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चलाए जा रहे 22 मैरिज हाल एवं होटल चिन्हित किए गए है और उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट योगानंद पांडेय ने ऐसे 100 मैरिज हाल, होटल, धर्मशाला, मोटल की जांच कराई है। जिसमें 22 से अधिक ऐसे मैरिज हाल, होटल पाए गए हैं जो अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि अभी तक 22 ऐसे मैरिज हाल, होटल मिले हैं जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहे हैं। इन्हें नोटिस जारी की जाएगी और जवाब आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि शहर में बहुत से मैरिज हाल एवं होटल बिना रजिस्ट्रेशन एवं फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं। इनकी वजह से हर रोज जाम लग रहा है और लोग जाम में फंसकर घंटों परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के मैरिज हाल, होटल, मोटल का सर्वे कराया है। जिसमें 22 मैरिज हाल, होटल ऐसे पाए गए हैं जो मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मैरिज हालों पर कार्रवाई की जाएंगी।
श्री पांडेय ने कहा कि इन मैरिज हालो पर शादी विवाह के मौके पर वाहन सड़क पर ही खड़े हो जा रहे हैं और लोगों को घंटों जाम में फंसकर जूझना पड़ रहा है। शहर में प्रमुख सड़कों के किनारे 50 से अधिक मैरिज हाल, होटल हैं। इनका न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा इनका मास्टर प्लान से नक्शा भी पास नहीं है। अधिकांश के पास फायर की एनओसी भी नहीं है। इस कारण कभी भी कोई हादसा यहां हो सकता है। इन हादसों से निपटने का कोई इंतजाम नहीं है।
उन्होने बताया कि शहर के कई नामी कालेज के संचालकों ने कालेज को भी मैरिज हाल बना दिया है। यहां बकायदे बुकिंग हो रही है। कालेज कैंपस का दुरूपयोग हो रहा है। जबकि नियम है कि कालेज परिसर को कामर्शियल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा लेकिन कुछ लोगों ने इसे अपनी आमदनी का जरिया बना लिया है।


