125 करोड़ डॉलर बढ़ा देश का विदेशी पूंजी भंडार
देश का विदेशी पूंजी भंडार 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 125 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.137 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,964.9 अरब रुपये के बराबर है

मुंबई| देश का विदेशी पूंजी भंडार 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 125 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.137 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,964.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 123.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 347.486 अरब डॉलर हो गया, जो 22,432.4 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.86 करोड़ डॉलर रहा, जो 1,288.3 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.451 करोड़ डॉलर हो गया, जो 93.7 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 77 करोड़ डॉलकर बढ़कर 2.331 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया, जो 150.5 अरब रुपये के बराबर है।


