अमेरिकी कांग्रेस ने पेश किया 1300 अरब डॉलर खर्च का विधेयक
अमेरिकी कांग्रेस ने 1300 अरब डॉलर खर्च का भारीभरकम प्रस्ताव पेश किया है। इसमें सरकार का सितंबर के अंत तक का खर्च शामिल है और इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस ने 1300 अरब डॉलर खर्च का भारीभरकम प्रस्ताव पेश किया है। इसमें सरकार का सितंबर के अंत तक का खर्च शामिल है और इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है। समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि तक सरकार के सामने धनाभाव के कारण आने वाली कामबंदी की नौबत को टालने के लिए कांग्रेस समय पर प्रस्ताव पास करेगी।
सांसदों ने बुधवार की रात सरकार द्वारा 700 अरब डॉलर के रक्षा बजट और 591 अरब डॉलर के गैर-रक्षा बजट के प्रस्ताव पर सहमति जताई लेकिन कानून में राज्य व संघीय शासन को शक्ति प्रदान करने वाले विधेयक की तरह का अनुपूरक का प्रावधान है जिसके जरिये देश की जांच प्रणाली 'फिक्स निक्स' को रिपोर्ट करना होता है।
अब विधयेक को अमलीजामा पहनाने की जल्दी है। काननू निर्माताओं को सरकार के खर्च के लिए धन समाप्त होने से पहले शुक्रवार तक विधेयक को पारित करना है।
इस सप्ताह सदन में इस योजना पर मतदान होने की संभावना है लेकिन इसमें मुख्य अड़चन यह है कि सीनेट कामबंदी से बचने के लिए इसमें जल्दबाजी दिखा सकता है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एक भी सीनेटर इस पर आपत्ति करता है तो विधेयक रुक सकता है जिससे सरकार के सामने कामबंदी की नौबत आ सकती है।
सदन के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा कि जबकि इस आकार का कोई विधेयक पूर्ण नहीं होता है फिर भी इससे देश को मजबूती मिलती है।
रेयान ने गुरुवार की सुबह कहा, "इस आकार का कोई विधेयक पूर्ण नहीं होता है, लेकिन हमें खंडित बजट प्रक्रिया की जगह नियमित प्रक्रिया की ओर वापसी के लिए अवश्य सुधार लाना चाहिए। इस विधेयक में महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं के समाधान का जिक्र है और इससे हम घरेलू व बाह्य स्तर पर मजबूत होंगे।"


