नेता से खिलाड़ी बने राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
मार्शल आर्ट्स अकिडो की प्रैक्टिस करते राहुल गांधी की फोटो डाली गई हैफोटो देखने के बाद लोग खिलाड़ी राहुल की तारीफें कर रहे हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छाए हुए हैं कभी उनके पेट डॉग का वीडियो सियासी गलियारों में धूम मचाता है, तो कभी उनके अकिडो अभ्यास की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती है, जी हां आज ही ट्वीटर पर मार्शल आर्ट्स अकिडो की प्रैक्टिस करते राहुल गांधी की फोटो डाली गई हैफोटो देखने के बाद लोग खिलाड़ी राहुल की तारीफें कर रहे हैं।
दरअसल पिछले दिनों चैम्बर आफ कामर्स की मीटिंग में राहुल गांधी ने मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के जरिए पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था किमैं जापानी मार्शल आर्ट ‘अकिडो’ में ‘ब्लैक बैल्ट’ धारक हूं।
राहुल के इसी खुलासे के बाद अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें वो जापानी मार्शल आर्ट्स अकिडो का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं, ये तस्वीरें राहुल के अकिडो कोच सैंसेई परितोष कार ने साझा की है... कार ने बताया कि राहुल अपने 2 दोस्तों के साथ अभ्यास करते थे। और उनकी ये प्रैक्टिस देखने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा भी अक्सर आया करती थीं। उन्होंने कहा कि.2013 में एक अकिडो मास्टर जापान से भारत आए थे उन्हीं के सामने राहुल गांधी ने प्रैक्टिस की थी जिसके बाद राहुल को ब्लैक बैल्ट दिया गया था ।


