सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ : राहुल
भारत में मोबाइल से लेकर हर चीज मेड इन चाइना बिक रही है और चीन भारत में हर रोज 400 के मुकाबले 40 हजार युवाओं को रोजगार देता है

जेतपुर/राजकोट। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के अपने तीन दिवसीय चुनावी दौरे के अंतिम दिन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर सीधे हमले का क्रम जारी रखा और दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा और श्री मोदी के झूठे गुजरात मॉडल की जगह गांधी और सरदार पटेल तथा अमूल वाले पुराने मॉडल को लागू किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की गलत नीतियों को लेकर देश में धीरे धीरे गुस्सा बढता जा रहा है। देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ रही है और सरकार युवाओं को रास्ता नहीं दिखाती केवल बडे उद्योगपतियों की फिक्र कर रही है। अकेले गुजरात में 30 लाख बेरोजगार है और अन्य राज्यों में भी इनकी संख्या लाखों में है। इसके अलावा हर रोज 30 हजार नये युवा रोजगार के लिए निकलते हैं पर मोदी सरकार जिसने हर साल दो करोड रोजगार देने का वादा किया था मात्र 400 को रोजगार देती है।
भारत में मोबाइल से लेकर हर चीज मेड इन चाइना बिक रही है और चीन भारत में हर रोज 400 के मुकाबले 40 हजार युवाओं को रोजगार देता है। भारत चीन को पीछे छोड प्रति दिन 50 हजार रोजगार दे सकता है पर सरकार इस पर ध्यान केंद्रित नहीं करती। गत 25 सितंबर को द्वारका के जगत मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नवसर्जन गुजरात यात्रा के पहले चरण के तहत सौराष्ट्र के पांच जिलों का दौरा शुरू करने वाले श्री गांधी ने आज चोटिला के चामुंडा माता मंदिर और कागवड में पाटीदार समुदाय के खोडलधाम के दर्शन किये।
राजकोट जिले के जेतपुर में अपनी अंतिम सभा और इससे पहले अपने कई सीधे संवाद और छोटी सभाओं के दौरान भी उन्होंने मोदी सरकार पर खूब प्रहार किये। श्री गांधी ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। यह बात भाजपा के ही पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा कह रहे हैं। सरकार को किसानों और युवाओं की चिंता नहीं है। इसने गुजरात में किसान का एक रूपये का कर्ज माफ नहीं किया पर 15 बडे उद्योगपतियों का एक करोड 30 लाख का कर्ज माफ कर दिया।
22 साल से नर्मदा योजना की बात की जा रही है पर क्या यहां किसी को एक बूंद भी पानी इसका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात सरकार ने इतना झूठ बोला इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विकास ही पागल हो गया है। किसानों को मूंगफली, कपास और अन्य चीजों की उचित कीमत नहीं मिल रही। आठ नवंबर को मोदी जी ने बिना किसी से पूछे अचानक नोटंबदी लागू कर दी क्योंकि किसी ने उन्हें सलाह दे दी थी कि पूरा देश अब फोन से डिजीटल भुगतान करता है। इसका खामियाजा देश को भुगतना पडा है। श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी जहां जाते हैं गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीटते हैं पर हकीकत में यह खोखला है। एक पुराना गुजरात मॉडल गांधी जी, सरदार पटेल तथा अमूल और किसानों का था।
इस साल गुजरात चुनाव में जीतने पर कांग्रेस इसी पुराने मॉडल को फिर से लागू करेगी। हमारी सरकार किसानों, मजदूरो और छोटे व्यापारियों और युवाओं की फिक्र करेगी। हमने पहले भी किसानों का 70 हजार करोड का कर्ज माफ किया था और गुजरात में सरकार बनने के दस दिन के भीतर यहां के किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जायेगा।


