भाजपा को समाज में शांति और भाईचारे को बनाए रखने की चिंता नहीं है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को बांटकर देश में ध्रुवीकरण का माहौल पैदा कर रही है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को बांटकर देश में ध्रुवीकरण का माहौल पैदा कर रही है।
Congress President Rahul Gandhi met with Indian-origin CEOs of companies in Singapore and discussed a range of issues including jobs, investments and the prevalent economic conditions. pic.twitter.com/CNFTGOgf46
— ANI (@ANI) March 8, 2018
कांग्रेस संचार विभाग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गांधी ने सिंगापुर तथा मलेशिया की तीन दिन की यात्रा के पहले दिन आज सिंगापुर की कंपनियों में कार्यरत भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया और कहा कि वह ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। भाजपा का यह प्रयास खतरनाक है और इससे देश के समक्ष गंभीर चुनौती पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा समाज में संतुलन बनाने के लिए काम करती रही है लेकिन भाजपा इसके विपरीत काम कर रही है। उसे समाज में शांति और भाईचारे को बनाए रखने की चिंता नहीं है। कांग्रेस मानती है कि समाज को बांटने के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति खतरनाक है। उन्होंने देश के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े स्तर पर हो रहे पलायन पर भी चिंता जतायी और कहा कि यह देश के समक्ष बड़ी चुनौती है।
गांधी ने इस यात्रा में अपने कार्यक्रमों की जानकारी ट्वीट की और कहा “ अगले तीन दिन के दौरान मैं सिंगापुर तथा मलेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों, उद्योगपतियों तथा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मिलूंगा। सिंगापुर के प्रधानमंत्री पी सेन लुंग तथा मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मिलने का भी मेरा कार्यक्रम है।”
Over the next three days, I look forward to meeting the Indian community, business leaders and members of the Indian Overseas Congress in Singapore and Malaysia.
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2018
Also on my schedule are meetings with the Singapore PM, Lee Hsien Loong and the Malaysian PM, Najib Razak. pic.twitter.com/CzCqaiZs5p


