अनुपम खेर का मंचीय जादू

"कुछ भी हो सकता है" के मंच पर अनुपम खेर ने कोलकाता में दर्शकों को भावनाओं की गहराई से रूबरू कराया।
भावुकता और सादगी का संगम
स्टेज पर अनुपम खेर नीली धारियों वाली शर्ट और बेज पैंट में सादगी से खड़े थे। उनके पीछे स्क्रीन पर लिखा था: "कुछ भी हो सकता है विद अनुपम खेर"
तालियों की गूंज
दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। अनुपम खेर ने सिर झुकाकर विनम्रता से स्वीकार किया यह सम्मान।
दर्शकों से सीधा संवाद
एक वीडियो में अनुपम खेर दर्शकों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाते और मुस्कुराते नजर आए। उनके चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी।
दिल छू लेने वाला कैप्शन
"कोलकाता का शुक्रिया! आप सभी कितने शानदार दर्शक थे। जय हो!" — अनुपम खेर, इंस्टाग्राम पोस्ट
फैंस की प्रतिक्रियाएं
आपकी जर्नी हर किसी के लिए प्रेरणा है। जय हो अनुपम सर! थिएटर स्टूडेंट हूं, आज सीखा कि मंच पर सिर्फ डायलॉग्स नहीं, जिंदगी भी बोली जाती है।