रायपुर ! पेट्रोल-डीजल, केरोसीन सहित रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने पर आज लोगों में काफी गुस्सा दिखलाई दिया। वही भारतीय जनता युवा मार्चा सहित अनेक राजनीतिक संगठनो ने केन्द्र की यूपीए सरकार के इस फैसले को अवैधानिक बताया और कहा कि केन्द्र सरकार ने कीमतों में वृध्दि कर गरीबो को तमाचा मारा है। जबकि तेल कीमतो में बढ़ोतरी के मद्देनजर शहर के पेट्रोल पंपो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई तथा अफरा-तफरी का माहौल था।गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतो में 3.73 पैसे, डीजल में 2 रुपए एवं रसोई गैस में 35 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों में कीमतो की सरकारी नियंत्रण से मुक्त रखने किरीट पारेख समिति की सिफारिशो को लागू करने का फैसला कर लिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दामो में बढ़ोतरी हुई है। मगर लोग केन्द्र सरकार के निर्णय से खासे नजर आए। एक प्रतिक्रिया में रमासागर शैलेन्द्र नगर ने कहा कि इससे मध्यम वर्ग पर बोझ बढ़ेगा। जो सीमित आय में जीविकोपार्जन करते हैं। वही राकेश मिश्रा का कहना था कि निजी कंपनियों में नौकरी करने वाले कर्मचारी ज्यादा प्रभावित होंगे। क्योंकि उनको महंगाई भत्ता नहीं मिलता। साथ में कम तनख्वाह में गुजर-बसर करना पड़ता है। गृहणी मधुलिका चौधरी अवंतिका का कहना था कि केन्द्र सरकार धीरे-धीरे खाद्य पदार्थों में सबसीडी खत्म करते जा रही है। इससे मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इतना ही नहीं कीतें बढ़ने से मासिकबजट गड़बड़ा जाएगा। इधर पेट्रोल-डीजल में कीमतो के बढ़ोत्तरी की खबर फैलते ही लगा के लोगों पर आफत आ गई और देखते ही देखते पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पंपो में वाहनों की कतार बंध गई। यकायक पेट्रोल-पंपो में लोगों की भीड़ बढ़ने से अधिकांश पेट्रोल-पंपो के संचालक ने पेट्रोल खत्म होने का बहाना बताकर पंप बंद करवा दिया। इससे पेट्रोल-डीजल की तलाश में मटक रहे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कुछ स्थानों पर तो घंटो लाईन में लगने के बाद पेट्रोल नहीं मिलने के चलते उपभोक्ता व पंप संचालक में तीखी बहस हो गई। लोगो का आरोप था कि पंप मालिक बढ़ी हुई कीमतो में तेल बेचने को लेकर पहले ही बंद कर दिया इससे माहौल बिगड़ा। यही नहीं लोगों ने बताया कि पहले से ही मिलावटी तेल की ब्रिकी में जुटे पेट्रोल पंप संचालको की तो चांदी है मौका मिलते ही संचालक अच्छा फायदा उठाते हैं। इसके अलावा तेल कीमतो में बढ़ोतरी के निर्णय पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जमकर कोसा। बाद में निगम सभापति संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में देर शाम 6 बजे स्पोर्टस काम्पलेक्स के निकट पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान भाजयुमो के सच्चिदानंद उपासने, जयंती पटेल, गोपी साहू, प्रशांत ठक्कर, पीयूष मिश्रा, संजय सिंग, विकास अग्रवाल व प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जबकि भारतीय जन शक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकार पुजारी ने तेल कीमतो में बढ़ोतरी को गरीबो के मुंह में तमाचा करार दिया। उकना कहना था कि केन्द्र की सरकार गरीब देश वासियों के प्रति संवेदनहीन हो गई है। भोपाल गैस कांड में दोषी ढंडरसन की दलाली खाने वाली सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनशक्ति पार्टी धरना प्रदर्शन कर विरोध करेगी। वही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी राजेश मुखर्जी, जिलाध्यक्ष हर्ष गजभिये मो. इकबाल खान, राजीव मिश्रा, संतोष शर्मा, गोलु साहू, राम देवांगन, मनीष शर्मा, निर्मल साहू ने संयुक्त रूप से जारी बयान में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में की गई मुल्य वृध्दि पर कहा कि इसे महंगाई से त्रस्त जनता पर और आर्थिक बोझ बढ़ेगा साथ ही मूल्य वृध्दि का कड़ा, विरोध करने की बात कही। इन नेता द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मूल्य वृध्दि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है कि केन्द्र सरकार ने मूल्य वृध्दि पर अंकुश न लगाया रायपुर जिले में आंदोलन किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में कल 26 को शाम 5 बजे जयस्तंभ चौक में महंगाई का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार का पुतला दहन होगा।कम्युनिस्ट पार्टी को नेताओं ने वृध्दि पर विरोध जताया और पहले से ही देश की आमजनता लगातार बढ़ती महंगाई के बोझ से दबी है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लगातार जद्दोजहद कर रही है। ऐसे समय में जनता के उपर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी का यह उपहार जनता के कमर तोड़ने का ही काम करेगी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृध्दि का जोरदार विरोध करते हुए माकपा ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें सरकारी नियंत्रण में रखकर लोगों को इस सुरसा सरीखे महंगाई से राहत दिलाई जाए। लेकिन केन्द्र की संप्रग सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय पेट्रोल की कीमत में 3.74 पैसे, डीजल की कीमत में 2.00 रु. तथा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 35 रु. बढ़ोत्तरी का तुगल की फरमान जारी कर दिया है। सरकार का यह कदम देश की जनता को महंगाई के भंवर में फंसाने की एक और कोशिश साबित होगी। पार्टी केन्द्र सरकार से तत्काल यह वृध्दि वापस लेने की मांग करती है।भाजपा का धरना आजभारतीय जनता पार्टी कल 26 जून को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तेल कीमतो के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेगी। बाद में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का पुतला दहन किया जाएगा।