• बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन से बाहर हुईं सायना

    पेरिस ! दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार गईं। एक दिन पहली ही सर्वोच्च विश्व वरीयता की कुर्सी गंवाने वाली सायना क्वार्टर फाइनल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से 21-9, 21-15 से हार गईं।...

    पेरिस !   दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार गईं। एक दिन पहली ही सर्वोच्च विश्व वरीयता की कुर्सी गंवाने वाली सायना क्वार्टर फाइनल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से 21-9, 21-15 से हार गईं।

    रातचानोक से सायना की यह 10वीं भिड़ंत थी, जिसमें उन्हें चौथी हार झेलनी पड़ी।

    आठवीं वरीय रातचानोक के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबले जीतने वाली सायना शुक्रवार को उनके आगे कहीं भी टिकती नजर नहीं आई।


    पहले गेम में 4-4 के स्कोर तक शुरुआती संघर्ष के बाद जैसे रातचानोक ने तूफानी गति पकड़ ली और लगातार अंक लेते हुए 18-6 की विशाल बढ़त ले ली। यहां से फिर रातचानाको को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

    दूसरे गेम में तो सायना एक बार भी रातचानोक से आगे नहीं निकल सकीं। मात्र 39 मिनट में सायना क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवा बैठीं।

    सायना की हार के साथ फ्रेंच ओपन से भारत की दावेदारी भी समाप्त हो गई।

अपनी राय दें