• शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक नीचे

    मुंबई ! देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 58.09 अंकों की गिरावट के साथ 27,306.83 पर और निफ्टी 13.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,261.65 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.98 अंकों की मजबूती के साथ 27,402.90 पर खुला और 58.09 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 27,306.83 पर बंद हुआ।...

    मुंबई !   देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 58.09 अंकों की गिरावट के साथ 27,306.83 पर और निफ्टी 13.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,261.65 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.98 अंकों की मजबूती के साथ 27,402.90 पर खुला और 58.09 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 27,306.83 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,432.07 के ऊपरी और 27,216.40 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों टाटा कंसल्टेंसी (1.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.19 फीसदी), इन्फोसिस (1.18 फीसदी), मारुति (1.13 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.39 फीसदी), एनटीपीसी (0.39 फीसदी), ल्युपिन (0.29 फीसदी) और गेल (0.18 फीसदी) में तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (6.42 फीसदी), टाटा स्टील (2.96 फीसदी), हिंडाल्को (2.37 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.23 फीसदी), सिप्ला (2.13 फीसदी)।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,280.30 पर खुला और 13.40 अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 8,261.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,294.05 के ऊपरी और 8,229.20 के निचले स्तर को छुआ।


    हालांकि, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 59.29 अंकों की तेजी के साथ 11,183.60 पर और स्मॉलकैप 21.15 अंकों की तेजी के साथ 11,605.88 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों बिजली (1.36 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.46 फीसदी) और वाहन (0.30 फीसदी) में तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.80 फीसदी), तेल एवं गैस (0.72 फीसदी), रियल्टी (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.33 फीसदी) तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.21 फीसदी)।

    हालांकि, बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,405 शेयरों में तेजी और 1,363 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अपनी राय दें