देश में अब मोबाइल बैंकिंग ही चलने वाला है, जहां न तो बैंक शाखा होगी और न ही कोई पेपर होगा: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मोबाइल और पेपरलेस बैंकिंग की ओर ले जाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि इससे न सिर्फ नोटों की छपाई का खर्च बचेगा बल्कि कालेधन पर भी अंकुश लगेगा। मोदी ने यहां प्रधानमंत्री आवास पर देश के नये वाणिज्यिक बैंक आईडीएफसी बैंक का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में अब मोबाइल बैंकिंग ही चलने वाला है, जहां न तो बैंक शाखा होगी और न ही कोई पेपर होगा। इसके साथ ही देश में नोटों की छपाई पर होने वाला व्यय भी समाप्त हो जाएगा। देश को मोबाइल और पेपरलेस बैंकिंग की ओर ले जाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कालेधन के सृजन पर भी रोक लगेगी और देश की मूलभूत जरूरतें भी पूरी होंगी। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण जीवन को भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए कहा कि मुद्रा योजना के तहत 61 लाख छोटे कारोबारियों को 35 हजार करोड़ रुपए के लोन दिए गए हैं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भारी बदलाव आने वाला है क्योंकि एक बडे उद्योग पर इतनी राशि निवेश करने से एक क्षेत्र विशेष में और कुछ हजार लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन, मुद्रा योजना के तहत 61 लाख लोगों को अब तक लोन मिला है और वे साहूकारों के रिण जाल से मुक्त हो गए हैं।