मुंबई | विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच बुधवार को रुपया आठ सप्ताह के उच्चस्तर प्रति डॉलर 64.96 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पूंजी निवेश की सीमा बढ़ाने से संबंधित फैसले की अधिसूचना जारी करने पर देश में विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) का निवेश बढ़ गया।
रुपये में बुधवार को 45 पैसे की मजबूती रही। गत कारोबारी सत्र को यह 65.41 पर बंद हुआ था।
इस स्तर पर आखिरी बार रुपया 12 अगस्त को दिखा था।
सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने से वर्तमान कारोबारी वर्ष में देश में करीब 2.5 अरब डॉलर आने का अनुमान है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.38 फीसदी या 102.97 अंकों की मजबूती के साथ 27,035.85 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.50 अंकों की मजबूती के साथ 8,177.40 पर बंद हुआ।