काबुल । अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 10 प्रांतों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में 58 तालिबान आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में 24 घंटों के भीतर 58 आतंकवादी मारे गए और 38 घायल हुए। सेना के जवानों ने हथियार और गोला बारूद जब्त किए तथा बारूदी सुरंगों और सड़क के किनारे बमों को नष्ट किया।" उन्होंने कहा कि इस दौरान सेना के पांच जवानों की भी जान चली गई।