• नवजोत सिंह सिद्धू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    नयी दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को गंभीर हालत में आज शाम अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री सिद्धू को डीप वीन थ्रोमबोसिस(डीवीटी) की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

    नयी दिल्ली !  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को गंभीर हालत में आज शाम अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री सिद्धू को डीप वीन थ्रोमबोसिस(डीवीटी) की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा “अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इससे जान भी जा सकती है। श्री सिद्धू के रक्त को पतला किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अभी उनकी हालत स्थिर है।” बाद में श्री सिद्धू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा “डाउन बट नॉट आउट। बेहद गंभीर डीवीटी बीमारी से भगवान जल्द ही उबारेगा। जीवन नश्वर है, दुआओं की जरुरत है।” डीवीटी में धमनियों में खून का थक्का जम जाता जिससे शरीर में रक्त का सामान्य संचार बाधित होता जाता है। डीवीटी ज्यादातर पैरों में होता है और इससे सूजन आती है तथा दर्द होता है।


अपनी राय दें