• शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 565 अंक ऊपर

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 564.60 अंकों की तेजी के साथ 26,785.55 पर और निफ्टी 168.40 अंकों की तेजी के साथ 8,119.30 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.47 अंकों की तेजी के साथ 26,379.42 पर खुला और 564.60 अंकों या 2.15 फीसदी तेजी के साथ 26,785.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,822.42 के ऊपरी और 26,375.31 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (6.13 फीसदी), टाटा स्टील (5.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.90 फीसदी), हिडाल्को (4.74 फीसदी) और एचडीएफसी (4.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। ...

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 564.60 अंकों की तेजी के साथ 26,785.55 पर और निफ्टी 168.40 अंकों की तेजी के साथ 8,119.30 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.47 अंकों की तेजी के साथ 26,379.42 पर खुला और 564.60 अंकों या 2.15 फीसदी तेजी के साथ 26,785.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,822.42 के ऊपरी और 26,375.31 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (6.13 फीसदी), टाटा स्टील (5.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.90 फीसदी), हिडाल्को (4.74 फीसदी) और एचडीएफसी (4.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

    सेंसेक्स के चार शेयरों मारुति (3.59 फीसदी), ल्युपिन (1.14 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.13 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.55 फीसदी) में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.20 अंकों की तेजी के साथ 8,005.10 पर खुला और 168.40 अंकों या 2.12 फीसदी तेजी के साथ 8,119.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,128.90 के ऊपरी और 8,005.10 के निचले स्तर को छुआ।


     बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 193.89 अंकों की तेजी के साथ 11,012.57 पर और स्मॉलकैप 178.93 अंकों की तेजी के साथ 11,221.53 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (3.28 फीसदी), बैंकिंग (2.80 फीसदी), धातु (2.49 फीसदी), बिजली (2.31 फीसदी) और वाहन (2.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,001 शेयरों में तेजी और 787 में गिरावट रही, जबकि 99 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

अपनी राय दें