• अमेरिका कॉलेज में गोलीबारी 15 लोगों की मौत, 20 घायल

    वाशिंगटन ! रोजबर्ग ओरेगन के एक कॉलेज में आज गोलीबारी में कम से कम 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। डगलस काउंटी आयुक्त ने सीएनएन को बताया शूटर को हिरासत में ले लिया गया।...

    वाशिंगटन !   रोजबर्ग ओरेगन के एक कॉलेज में आज गोलीबारी में कम से कम 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। डगलस काउंटी आयुक्त ने सीएनएन को बताया शूटर को हिरासत में ले लिया गया। घायल में एक महिला भी जिसके सीने में गोली लगी है। डगलस काउंटी दमकल विभाग ट्वीट किया कि शूटरों को कोड 4 में देखा गया सभी हताहताें के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गयी है।


अपनी राय दें