• औरंगाबाद में 14 और किसानों ने आत्महत्या की

    औरंगाबाद, महाराष्ट्र ! मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त इलाके में पिछले एक सप्ताह में 14 और किसानों ने आत्महत्या कर ली। मराठवाडा के सूखा प्रभावित आठ जिलों में एक जनवरी से 28 सितंबर तक 743 किसानों ने आत्महत्या कर ली...

    औरंगाबाद, महाराष्ट्र !   मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त इलाके में पिछले एक सप्ताह में 14 और किसानों ने आत्महत्या कर ली। मराठवाडा के सूखा प्रभावित आठ जिलों में एक जनवरी से 28 सितंबर तक 743 किसानों ने आत्महत्या कर ली जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 551 किसानों ने आत्महत्या की थी। सूत्रों के अनुसार सूखा, फसल के नष्ट होने और कर्ज से परेशान होने के अलावा अन्य कई कारणों से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार द्वारा आर्थिक मदद समेत पानी की समस्या को दूर करने के किये जा रहे उपाय के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आत्महत्या के कुल 743 में से 453 मामलों में मुआवजा दिया गया। जिला प्रबंधन ने 149 मामले रद्द कर दिये और 141 मामले अभी जांच के लिए लंबित हैं।


अपनी राय दें