कुआलालंपुर । मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक ने आज कहा कि उनका देश 2020 तक उच्च आय वर्ग वाला देश बनने के रास्ते पर बढ़ रहा है। द मलेशियन स्टार की रपट के अनुसार, रजाक ने कहा कि शानदार प्रौद्योगिकी नवोन्मेष और अवसरों की व्यापक उपलब्धता के दौर में होने के बावजूद, देश आज भी कई बार अप्रत्याशित वैश्विक आर्थिक स्थितियों के रहमोकरम पर हो जाता है।
वैश्विक विज्ञान एवं नवोन्मेष सलाहकार परिषद (जीएसआईएसी) की पांचवीं सालाना बैठक में रजाक ने कहा, "मलेशिया और पूरी दुनिया में मौजूदा अस्थिर आर्थिक स्थिति इसी बात को पुष्ट करती है।" जीएसआईएसी का गठन विज्ञान के इस्तेमाल से मलेशिया को एक उच्च आय वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किया गया है। रजाक ने कहा कि दुनिया भर में फैली आर्थिक अस्थिरता के बीच मलेशिया की अर्थव्यवस्था की आधारभूत बातें मजबूत बनी हुई हैं।