• 'नई भूमिका के साथ पूरा न्याय करूंगा'

    कोलकाता ! बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में स्वर्गीय जगमोहन डालमिया की जगह अध्यक्ष नियुक्त हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह अपनी नई भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करते हुए राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए बेहतर कदम उठाएंगे। 43 वर्षीय गांगुली ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा मैंने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है...

    मैंने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि मैं कैब के अध्यक्ष की अपनी नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाऊंगा : सौरभ गांगुली कोलकाता !   बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में स्वर्गीय जगमोहन डालमिया की जगह अध्यक्ष नियुक्त हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह अपनी नई भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करते हुए राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए बेहतर कदम उठाएंगे। 43 वर्षीय गांगुली ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा मैंने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि मैं कैब के अध्यक्ष की अपनी नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाऊंगा। हालांकि मेरे पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं है कि सब कुछ बेहतर कर दूंगा, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ ही राज्य क्रिकेट  संघ के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद यह पद खाली हुआ था।  उन्होंने कहा डालमिया जी के निधन से मैं दुखी हूं लेकिन हमने जो खोया है उसकी भरपाई तो होनी ही चाहिए। मैं अभी भी संयुक्त सचिव के पद पर हूं और हम कई विकास कार्यों पर काम कर रहे हैं।  मैं अब सामने से आकर कैब का नेतृत्व करुंगा। राज्य में क्रिकेट के भविष्य को लेकर मेरे पास कुछ योजनाएं हैं और प्रथम श्रेणी में विजन 2020 को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किए जाएंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के नए अध्यक्ष बनने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस मामले में राजनीति शामिल रहने का आरोप लगने लगा था। हालांकि गांगुली ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा ममता ने डालमिया के निधन के बाद हमसे बेहतर रास्ते की बात की थी जिस वजह से हम उनके पास गए थे। 


अपनी राय दें