• फूट फूट कर रोईं मैरीकाॅम, चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप

    मुंबई ! आलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम एक कार्यक्रम के दौरान फूट फूट कर रो पड़ीं और उन्होंने रियो ओलंपिक के पहले मुक्केबाजों की चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप भी लगाया। 32 वर्षीय मैरीकॉम यहां एक कार्यक्रम के दौरान अचानक रोने लगीं जिसपर मंच पर ही मौजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने उनको शांत कराया।...

    मुंबई !   आलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम एक कार्यक्रम के दौरान फूट फूट कर रो पड़ीं और उन्होंने रियो ओलंपिक के पहले मुक्केबाजों की चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप भी लगाया।  32 वर्षीय मैरीकॉम यहां एक कार्यक्रम के दौरान अचानक रोने लगीं जिसपर मंच पर ही मौजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने उनको शांत कराया। मैरी ने अपनी भड़ास निकालते हुये कहा “कभी कभी मुझे बहुत बुरा लगता है। कुछ रेफरी और जज जानबूझकर मेरा पक्ष नहीं लेते हैं लेकिन मैं इसको दिल पर नहीं लगाती हूं। क्या हुआ अगर मैं पूर्वोत्तर से हूं लेकिन हूं तो भारतीय ही ना।” इसके अलावा उन्होंने उचित आर्थिक सहायता नहीं मिलने की बात भी कही।  मैरी यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने हरियाणा की मुक्केबाज पिंकी जांगरा से अपनी तुलना पर भी गुस्सा व्यक्त करते हुये कहा “पिंकी रिंग में मेरे सामने कहीं नहीं टिकतीं और पिंकी से उनका अनुभव भी बहुत ज्यादा है। मैंने कई बार पिंकी को धूल चटाई है लेकिन उसके बावजूद पिंकी को कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं और पीछे से उन्हें ओलंपिक में भेजने की पैरवी भी की जा रही है।”  मैरी पांच बार की विश्व चैंपियन हैं और इसके साथ ही वह चार बार एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा 2014 के एशियन गेम्स में भी उन्होंने स्वर्ण जीता था। वहीं 2012 के लंदन ओलंपिक में जब महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता को इस आयोजन में शामिल किया गया तो मैरी ने इसमें कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।


अपनी राय दें