• सीरिया : जेहादियों ने 10 समलैंगिकों का कत्ल किया

    दमिश्क ! सीरिया में जेहादियों ने 10 समलैंगिकों को मौत के घाट उतार दिया है। समाचार एजेंसी ईएफई द्वारा मंगलवार को जारी रपट के मुताबिक, ऑनलाइन जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि अल-रस्तान इलाके में छह पीड़ितों को नकाबपोश बंदूकधारी घेरे हुए हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि एक नकाबपोश ने पहले एक बयान पढ़ा।...

    दमिश्क !   सीरिया में जेहादियों ने 10 समलैंगिकों को मौत के घाट उतार दिया है। समाचार एजेंसी ईएफई द्वारा मंगलवार को जारी रपट के मुताबिक, ऑनलाइन जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि अल-रस्तान इलाके में छह पीड़ितों को नकाबपोश बंदूकधारी घेरे हुए हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि एक नकाबपोश ने पहले एक बयान पढ़ा। इसमें कहा गया था कि 'होम्स और आस-पास के सर्वोच्च न्यायालय' ने प्रतिवादियों को मौत की सजा सुनाई है। इन्होंने समलैंगिक संबंधों और मादक पदार्थो के सेवन की बात स्वीकार की है। इसके बाद बंदूकधारियों ने सभी छह लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी। एसओएचआर ने बताया है कि इसी आरोप में एक अन्य व्यक्ति को होम्स के अल-जफराना इलाके में गोली मार कर मौत की सजा दी गई। एसओएचआर ने बताया है कि उत्तरी अलेप्पो में तीन संदिग्ध समलैंगिकों को एक 'अदालत' ने दोषी पाया। इन्हें भी मार डाला गया। इन तीन लोगों में एक बच्चा भी था।  


अपनी राय दें