मुंबई ! देश का विदेशी पूंजी भंडार 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.3588 अरब डॉलर बढ़कर 351.3895 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,220.5 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.3111 अरब डॉलर बढ़कर 327.9677 अरब डॉलर हो गया, जो 21,667.1 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 18.0353 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,195.8 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.87 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.068 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 270.1 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.3185 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 87.5 अरब रुपये के बराबर है।