• चीन में इमारत में आग, 92 बच्चों सहित 100 से अधिक घायल

    फुझोउ। पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में बुधवार को एक वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें 92 बच्चे हैं। निंगदे शहर के जूची प्लाजा में पूर्वाह्न् 11.27 बजे आग लग गई।दमकलकर्मियों व निवासियों ने इमारत की दूसरी मंजिल पर चल रहे किंडरगार्टेन में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन इस दौरान उनमें से कई लोग घायल हो गए। इलाज के लिए कुल 104 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 92 बच्चे व 12 वयस्क हैं। आग पर दोपहर तक काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी की जान नहीं गई। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।...

    फुझोउ। पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में बुधवार को एक वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें 92 बच्चे हैं। निंगदे शहर के जूची प्लाजा में पूर्वाह्न् 11.27 बजे आग लग गई।दमकलकर्मियों व निवासियों ने इमारत की दूसरी मंजिल पर चल रहे किंडरगार्टेन में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन इस दौरान उनमें से कई लोग घायल हो गए। इलाज के लिए कुल 104 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 92 बच्चे व 12 वयस्क हैं। आग पर दोपहर तक काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी की जान नहीं गई। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।


अपनी राय दें