लीड्स ! जार्ज बैली (75) और ग्लेन मैक्सवेल (85) के तूफानी अर्धशतकों से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शुक्रवार को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 299 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
बैली और मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 30 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुये चौथे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की। बैली ने 110 गेंदों पर 75 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मैक्सवेल ने 64 गेंदों पर 85 रन में दस चौके और दो छक्के ठोके।
विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन में तीन चौके और तीन छक्के उडाये। जॉन हेस्टिंग्स ने 26 गेंदों पर नाबाद 34 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाये। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 51 रन पर तीन विकेट, लियाम प्लंकेट ने 47 रन पर दो विकेट और मोईन अली ने 40 रन पर दो विकेट लिये।