पटना ! बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह वामपंथी दलों के गठबंधन के बीच अब तक 221 सीटों पर सहमति बन गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सबसे अधिक 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वामपंथी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को पटना में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से अब तक 221 सीटों पर सहमति बन गई है और शेष 22 सीटों पर जल्द ही सहमति बन जाएगी।
नेताओं ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) 91, भाकपा-माले 78, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 38, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) छह, फारबर्ड ब्लक 22 और आरएसपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि जल्द ही शेष 22 सीटों के विषय में भी सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में वामपंथी दल तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर देंगे।
वामपंथी नेताओं ने कहा कि सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर छह वाम दलों का 'ब्लाक' बना है। नेताओं ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में वाम ब्लाक सत्ताधारी गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अधिक-से-अधिक सीटों पर शिकस्त देगी।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसी भी अन्य दलों से कोई गठबंधन नहीं होगा।