नयी दिल्ली ! मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत के खिलाफ एक बार फिर साजिश रचने की फिराक में है और उसे रविवार को वाघा सीमा पर पाकिस्तान के इलाके में देखा गया।
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेन्सियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जानकारी में बताया है कि हाफिज सईद को रविवार को वाघा सीमा पर पाकिस्तान के क्षेत्र में देखा गया। एजेन्सियों के अनुसार सईद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पंजाब में प्रांत में विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर जमात उद दावा तथा लश्करे तैयबा के लिए धन जुटा रहा है जिससे कि भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। हाफिज सईद के संगठन के खातों को सील किये जाने के बाद से वह धन जुटाने में लगा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार हाफिज इस महीने बकर ईद के दिन दी जाने वाली जानवरों की कुर्बानी के बाद उनकी खालों को इक्कठा करने के लिए अपने आदमियों की तैनाती कर रहा है और कुर्बानी देने वाले लोगों से भी बात कर रहा है। इन खालों को बेचकर मोटी राशि कमायी जाती है।
एक अनुमान के अनुसार पिछली बार ईद के मौके पर एक करोड़ जानवरों की कुर्बानी दी गई थी। इनकी खालों से लगभग 35 करोड रूपये से भी अधिक की राशि जुटायी गई थी। प्रतिबंधित संगठनों के लिए पैसा कमाने का यह सबसे आसान जरिया है। कई संगठन अपनी विचारधारा से जुड़े लोगों को ये खालें इन संगठनों को दान करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।