नयी दिल्ली ! सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज इस बात का खंडन किया कि उन्होंने भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम और पाकिस्तान के खिलाफ गुप्त अभियान चलाने के बारे में बयान दिया था।
एक न्यूज चैनल ने दावा किया था कि श्री राठौड़ ने उसके साथ साक्षात्कार में यह बात कही थी। लेकिन उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया।
चैनल के मुताबिक जब साक्षात्कार में श्री राठौड़ से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम और 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “देश का दुश्मन कहीं भी हो उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत उसके बारे में नहीं सोच रहा है। हम ऐसा (गुप्त अभियान) कर सकते हैं लेकिन उससे पहले प्रचार करने की जरूरत नहीं है। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसे गुप्त अभियान कहे या फिर विशेष अभियान।”
चैनल ने दावा किया जब श्री राठौड़ से पूछा गया कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान में छिपे भगोड़ों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने कहा, “साम, दाम, दंड का इस्तेमाल किया जाएगा। डोजियर के अलावा दूसरे तरीके भी इस्तेमाल किए जाएंगे। जब भी ऐसा होगा आपको खबर मिल जाएगी।”
हालांकि श्री राठौड़ ने ट्वीट करके कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। उन्होंने साथ ही अपने साक्षात्कार का यूट्यूब वीडियो का लिंक भी जारी करते हुए लिखा, “दाऊद पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने यह कहा था।”