• अमेरिकी ओपन : सानिया-मार्टिना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

    न्यूयार्क । भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला युगल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मिशेला क्राइजेक और बारबोरा स्ट्राइकोवा को हराया। भारतीय-स्विस जोड़ी ने 13वीं वरीय मिशेला और बारबोरा को सीधे सेटों में 59 मिनट में 6-3, 6-0 से पराजित किया। अगले दौर में सानिया और मार्टिना का सामना चीनी ताइपे की चान युंग जान और चान होआओ चिंग से होगा। चान और चिंग ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमानिया की इरिना केमिला बेगू और रालुका ओलारू को 5-7, 6-1, 7-6 (4) से हराया।...

    न्यूयार्क । भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला युगल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मिशेला क्राइजेक और बारबोरा स्ट्राइकोवा को हराया। भारतीय-स्विस जोड़ी ने 13वीं वरीय मिशेला और बारबोरा को सीधे सेटों में 59 मिनट में 6-3, 6-0 से पराजित किया। अगले दौर में सानिया और मार्टिना का सामना चीनी ताइपे की चान युंग जान और चान होआओ चिंग से होगा। चान और चिंग ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमानिया की इरिना केमिला बेगू और रालुका ओलारू को 5-7, 6-1, 7-6 (4) से हराया।


अपनी राय दें