• बिजली की चपेट में आने से12लोगों की मौत

    विजयवाड़ा ! आंध्र प्रदेश के नेल्लोर,प्रकाशम,गुंटूर और कृष्णा जिले में आज बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गयी। राजस्व अधिकारियों के मुताबिक नेल्लोर जिले में पांच लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिले के पूडीपार्थी गांव में आज शाम बिजली गिरने से एक पिता-पुत्र की मौत हो गयी।...

    विजयवाड़ा ! आंध्र प्रदेश के नेल्लोर,प्रकाशम,गुंटूर और कृष्णा जिले में आज बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गयी। राजस्व अधिकारियों के मुताबिक नेल्लोर जिले में पांच लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिले के पूडीपार्थी गांव में आज शाम बिजली गिरने से एक पिता-पुत्र की मौत हो गयी। इसके अलावा एक सुरक्षा गार्ड की भी बिजली गिरने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि प्रकाशम जिले में बिजली गिरने से एक महिला एल वेंकटा सुबम्मा (65) समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। गुंटूर जिले के डोंडापाडू गांव में एक चरवाहे आनंद राव(55) की बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी जबकि वडलामानू गांव के एक किसान शिव राम बाबू की भी मौत बिजली गिरने से हुयी। कृष्णा जिले में एक महिला सरोजनी (35) समेत दो लोगों की बिजली गिरने से उसकी चपेट में मौत हो गयी। सरकार ने बिजली की चपेट में आकर मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


अपनी राय दें