• बांग्लादेश : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की को पीटा

    ढाका ! प्रेम-प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक लड़की के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। बीडीन्यूज24 द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, ढाका के डेमरा इलाके में पुलिस ने दो युवकों को इस घटना में लिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया। लड़की के भाई ने बताया कि वह शनिवार अपराह्न् वह एक छात्र को पढ़ाने के लिए घर से निकली थी।...

    ढाका !  प्रेम-प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक लड़की के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। बीडीन्यूज24 द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, ढाका के डेमरा इलाके में पुलिस ने दो युवकों को इस घटना में लिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया।

    लड़की के भाई ने बताया कि वह शनिवार अपराह्न् वह एक छात्र को पढ़ाने के लिए घर से निकली थी।


    लड़की के भाई ने कहा, "घर के पास ही कई युवकों ने उस पर हमला किया और उसकी पिटाई की। जब मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए।"

    लड़की के भाई का दावा है कि मैक्स बाबू नामक एक युवक ने उसके साथ मारपीट की, क्योंकि लड़की ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। तीन अन्य युवकों ने भी उसकी बहन के साथ मारपीट की। 

अपनी राय दें