• महिला हॉकी : जूनियर एशिया कप में भारत ने उ. कोरिया को 13-0 से हराया

    चांगझोऊ (चीन) । भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आज उत्तर कोरिया को 13-0 से हरा दिया। मध्यांतर तक विजेता टीम 6-0 से आगे थी। भारत की ओर कप्तान रानी रामपाल ने शानदार हैर्टिक लगाई। भारत के अगला मैच छह सितम्बर को सिंगापुर के साथ होना है। सातवें जूनियर एशिया कप को एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला)-2016 का क्वालीफाईंग टूर्नामेंट है।...

    चांगझोऊ (चीन) । भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आज उत्तर कोरिया को 13-0 से हरा दिया। मध्यांतर तक विजेता टीम 6-0 से आगे थी। भारत की ओर कप्तान रानी रामपाल ने शानदार हैर्टिक लगाई। भारत के अगला मैच छह सितम्बर को सिंगापुर के साथ होना है। सातवें जूनियर एशिया कप को एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला)-2016 का क्वालीफाईंग टूर्नामेंट है।


अपनी राय दें