दमिश्क। सीरिया के दक्षिणी स्वैदा प्रांत में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पहला विस्फोट स्वैदा के दहर अल-जबल क्षेत्र में हुआ। दूसरा विस्फोट स्वैदा के राष्ट्रीय अस्पताल के पास एक कार में हुआ। स्वैदा में लोकप्रिय द्रुज शेखों में से एक शेख हम्मूद हिनावी ने कहा कि दहर अल-जबल विस्फोट एक विस्फोटक उपकरण की वजह से हुआ, जो द्रुज आध्यात्मिक नेता और सीरियाई शासन के मुखर आलोचक शेख वहीद अल बलूस की कार के जरिये किया गया।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स और अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि विस्फोट में अल बलूस की मौत हो गई। वह इस्लामिक आतंकवादी समूहों के भी खिलाफ थे। एक शीर्ष द्रुज धार्मिक नेता शेख यूसुफ जरबू ने सरकार समर्थित 'शाम एफएम' रेडियो को बताया कि इन विस्फोटों का उद्देश्य सीरियाई प्रशासन को साजिश में फंसाना और स्वैदा के लोगों तथा सीरिया सरकार के बीच दूरियां बढ़ाना है।