ऑनलाइन रसोई गैस कनेक्शन स्कीम 'सहज' शुरू
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की शुरूआत
नई दिल्ली ! सरकार ने नए उपभोक्तओं को आसानी से रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन स्कीम 'सहजÓ की शुरूआत की। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि इसे देश के अन्य शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और पुणे में शुरू किया गया है। इसके तहत उपभोक्ता रसोई गैस के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।