त्रिपोली ! मुख्यत: अफ्रीकी शरणार्थियों को लेकर इटली जाने वाली एक नौका के लेबनान के तट से दूर समुद्र में डूब जाने से 200 शरणार्थियों की मौत हो जाने की आशंका है। पश्चिमी शहर जुवारा के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नौका में लगभग 400 व्यक्ति सवार थे। नौका के डूबने से बहुत से लोगों के उसमें फंस जाने की आशंका है। नौका जुवारा शहर से रवाना हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि कल शाम तक लीबिया के तटरक्षकों ने 201 लोगों को बचाया था। इनमें से 147 को पश्चिमी त्रिपोली के सब सहारा क्षेत्र में लाया गया। जवारा में एक और सैनिक अधिकारी और एक पत्रकार ने नौका डूबने की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।