बीजिंग ! चीन के तिआनजिन शहर के एक गोदाम में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। 38 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव दल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। इसमें 81 दमकलकर्मी, सात पुलिसकर्मी और 47 अन्य लोग शामिल हैं। लापता लोगों में 23 दमकलकर्मी, चार पुलिसकर्मी और 11 अन्य हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 582 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 36 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
तिआनजिन के गोदाम में दो विस्फोट हुए थे। इस गोदाम में हजारों टन विषाक्त रसायन रखा हुआ था, जिसमें 700 टन सोडियम सायनाइड भी था।
ये विस्फोट 12 अगस्त लगभग रात लगभग 11.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए। प्रशासन घटनास्थल से मलबे और रसायनों को हटा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि विस्फोटों के बाद कामकाज बंद कर चुकी कुल 223 कंपनियों ने कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है और अन्य 140 कंपनियों के भी उत्पादन जल्द शुरू करने की उम्मीद है।
पुलिस ने इस घटना के बाद तिआनजिन रूई हे इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। गौरतलब है कि विस्फोट इसी कंपनी के गोदाम में हुए थे।
राज्य परिषद ने इन विस्फोटों की पूर्ण जांच का वादा किया है।