पटना ! जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता का रद्द होना 'हमारी विदेश नीति' की विफलता को दर्शाता है। शरद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इससे देश की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। उन्होंने कहा, "भारत-पाकिस्तान की वार्ता का रद्द हो जाना केंद्र सरकार की अधकचरी तैयारी का परिणाम है।"
भारत द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और कश्मीरी अलगाववादियों के बीच बैठक का विरोध किए जाने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली वार्ता रद्द कर दी।