• गिलानी ,शाह को छोड़ सभी अलगाववादी नेता रिहा

    श्रीनगर ! भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के ठीक पहले हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी ...

    श्रीनगर !   भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के ठीक पहले हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के प्रमुख शबीर अहमद शाह को छोड़कर अन्य सभी अलगाववादी नेताओं को आज सुबह गिरफ्तार किये जाने के कुछ देर बाद ही रिहा कर दिया गया। आगामी रविवार काे नयी दिल्ली में होने वाली भारत-पाक की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत के पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया था लेकिन इन नेताओं को या तो नजरबंद कर दिया गया या इन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।


अपनी राय दें