नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को राजधानी में बाल एवं मातृ मृत्यु दर से जुड़े एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
'द काल टू एक्शन समिट-2015' में बच्चों और माताओं की उन मौतों पर विचार किया जाएगा जिन्हें कुछ प्रयास कर रोका जा सकता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने बताया कि दो दिन के सम्मेलन में 24 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और बाल एवं मातृ स्वास्थ्य की रणनीतियों पर चर्चा और अनुभवों को साझा करेंगे।
पहली 'द काल टू एक्शन समिट' अमेरिका में 2012 में हुई थी। इसका मकसद 2035 तक बच्चों की ऐसी मौतों पर पूरी तरह काबू पाना है जिन्हें होने से रोका जा सकता है। इसके आयोजन में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट का सहयोग रहता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सी.के.मिश्रा ने कहा, "देश में बाल एवं मातृ मृत्यु दर में कमी वैश्विक परिदृश्य में बेहद महत्वपूर्ण हैसियत रखती है।"
मिश्रा ने कहा कि इस मृत्यु दर में कमी की वजह देश में स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण योजनाओं पर बेहतर तरीके से अमल करना है। उन्होंने कहा कि देश में बाल एवं मातृ मृत्यु दर 50 फीसदी तक घट गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 1990 से 2012 के बीच बाल मृत्यु दर में 48 फीसदी की कमी आई है। मातृ मृत्यु दर में इसी अवधि में 45 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।