• मणिकर्ण साहिब की दीवार ढह जाने से सात लोगों की मौत

    कुल्लू ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सिख तीर्थस्थल गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की दीवार ढह जाने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। उपायुक्त राकेश कंवर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "भूस्खलन में सात लोग मारे गए और नौ व्यक्ति घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है। गुरुद्वारे का आवासीय हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।"...

    कुल्लू  !   हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सिख तीर्थस्थल गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की दीवार ढह जाने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। उपायुक्त राकेश कंवर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "भूस्खलन में सात लोग मारे गए और नौ व्यक्ति घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है। गुरुद्वारे का आवासीय हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।" अपराह्न लगभग दो बजे हुए भूस्खलन के कारण इमारत ढह गई। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। कंवर सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। मणिकर्ण गुरुद्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू से लगभग 35 किलोमीटर दूर और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर दूर है।


अपनी राय दें