• दिल्ली महिला आयोग ने किया भाजपा विधायक को तलब

    अलका पर हमले के बाबत पूछे जाने पर भाजपा विधायक ओ.पी. शर्मा ने मीडिया के समक्ष हंसते हुए कहा था, "अलका को शायद ज्यादा चढ़ गई होगी।" उनका आशय अलका के शराब पीकर हंगामा करने से था।...

    नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा पर हमले के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ओ.पी. शर्मा को समन भेजा है।

    महिला आयोग ने ओ.पी. शर्मा से 20 अगस्त को पेश होने को कहा है।

    अलका पर हमले के बाबत पूछे जाने पर शर्मा ने मीडिया के समक्ष हंसते हुए कहा था, "अलका को शायद ज्यादा चढ़ गई होगी।" उनका आशय अलका के शराब पीकर हंगामा करने से था।


    अलका लांबा का आरोप है कि 9 अगस्त को राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान उन पर हमला किया गया था। उनका सिर फट गया था। उन पर हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरी तरफ, अलका पर आरोप है कि उन्होंने एक दुकान में तोड़फोड़ की थी।

    लांबा ने कहा, "मुझे खुशी है कि आयोग ने शर्मा को नोटिस भेजा है। मुझे उम्मीद है कि इंसाफ होगा।"

    महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देने को कहा था।

अपनी राय दें