ट्रेन में हुई दिल दहलाने वाली घटना, पीड़िता को चाकू मारकर छलनी कर दिया
पटना। चार युवकों ने चलती ट्रेन में युवती से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता को चाकू मारकर छलनी कर दिया। ट्रेन में हुई दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को मिली। लापरवाही की हद पार करते हुए बोगी में पहुंचे जीआरपी जवानों ने युवती को चुपचाप घर जाने की सलाह देकर रवाना कर दिया। पटना जंक्शन पर ट्रेन पहुंची तो जीआरपी ने खून से लथपथ युवती को उतारा और पूछताछ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया।
मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के एस-4 कोच में लखनऊ से करीब 25 साल की एक युवती चढ़ी। उसके साथ ही चार अन्य युवक भी उसी कोच में चढ़ गए। ट्रेन आगे बढ़ी ही थी कि आरोपियों ने युवती को तमंचे और चाकू की नोक पर शौचालय में लेकर चले गए। चारों ने वहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। चेहरे के साथ ही शरीर पर करीब दर्जनों जगह चाकू के निशान है।
खून से लथपथ युवती के बारे में मुगलसराय रेलवे स्टेशन की जीआरपी को सूचना दी गई। युवती ने बताया कि बोगी में पहुंचे जवानों ने उसे चुपचाप घर जाने की सलाह देकर रवाना कर दिया। दर्द से तड़पती युवती करीब दो बजे पटना जंक्शन पहुंची तो हड़कंप मच गया। पटना जीआरपी ने पीड़ित को स्टेशन पर उतारकर पीएमसीएच में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवती ने खुद को गोरखपुर का निवासी बताया है।
जीआरपी को उसने बताया कि दस दिन पहले एक महिला और चार लड़के उसे लखनऊ लेकर गए थे। वहां उसके साथ दस दिनों तक दुष्कर्म किया। इसके बाद ट्रेन से पटना छोड़ने की बात कहकर रास्ते में जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर शौचालय से बाहर आई तो आरोपी युवक ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। मुगलसराय जीआरपी और ट्रेन स्टाफ से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। पटना पहुंचने पर यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी।