नई दिल्ली ! राजधानी में लड़कियों की घटती संख्या के चलते अब सरकार ने इस दिशा में विशेष ध्यान देने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। पिछले दिनों अस्पतालों को कन्या जन्म दर कम हनेने पर जहां नोटिस दिए गए हैं वहीं अब दिल्ली सरकार द्वारा चलायी जा रही लाडली योजना के अंतर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण एवं परिपक्वता राशि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सभी जिला कार्यालयों को लोगों को सुविधा के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया है।
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी जिला कार्यालय अब आगामी 25 अक्टूबर, रविवार को सुबह से शाम तक खुले रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती सौम्या गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि लाडली योजना से संबंधित यह सुविधा इस रविवार को इसलिए दी जा रही है ताकि बालिकाओं के माता-पिता लाडली योजना से संबंधित अपनी समस्याओं एवं फार्म जमा कराने हेतु अपने कार्य दिवस का समय व्यर्थ न करें और इस कार्य को छुट्टी के दिन अर्थात् रविवार को कर लें। इच्छुक व्यक्ति लाडली योजना के उपरोक्त विषयों के संदर्भ में अपने संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा इस संदर्भ में दो लाख मोबाइल संदेश सभी लड़कियों के अभिभावकों को भेजे जा रहे हैं।