नई दिल्ली ! आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जारी नगर निगम की डेंगू रिपोर्ट के मुताबिक 504 नए मरीज सामने आए हैं और 25 मौतों की पुष्टि की गई है। हालांकि डेंगू के मामलों की रफ्तार तो थोड़ी कम हुई है लेकिन हालात चिंताजनक ही बने हुए हैैं। डेंगू से हुई मौत के मामलों में सात साल की दो लड़कियों की मौत हो हुई है, जिसमें एक नागलोई और एक अशोक नगर की रहने वाली सात वर्षीय लड़की भी शामिल है। इस हफ्ते नरेला से तीन मौतों की पुष्टि हुई है जबकि रोहिणी में भी दो मौतें हुई हैैं। सदरपहाडग़ंज में दो मौते और सिटी जोन में एक मौत हुई हैैं। नरेला की स्थिति में अब भी कोई सुधार नहीं हुआ है वहां डेंगू से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। डेंगू से हुई मौत ने पिछले नौ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जबकि वर्ष 2006 में डेंगू से 38 मौते हुई थी। इसके अलावा पिछले पांच सालों में सितंबर के महीने में डेंगू के अब तक से सबसे ज्यादा मामले मामले दर्ज किए गए हैैं। इस हफ्ते जारी रिपोर्ट में डेंगू के 504 नए मामले सामने आए। अब तक डेंगू के कुल 6486 मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डेंगू के अब तक 2642 मामले आ चुके हैैं, दक्षिणी दिल्ली में 2074 मामले और पूर्वी दिल्ली में 1034 मामले आ चुके हैैं। इसके आलावा एनडीएमसी इलाके में भी डेंगू के 139 मामले सामने आ चुके हैैं। दिल्ली से सटे इलाको से कुल 823 मामले सामने आ चुके हैैं।