श्रीमती वाणी राव की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से पूछा
बिलासपुर ! पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से पूछा है कि भदौरा जमीन घोटाले की जांच रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं आई है?
श्रीमती वाणी राव के विरुद्ध मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला न्यायालय में मानहानि का परिवाद दायर कर रखा है। श्रीमती राव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि भदौरा जमीन घोटाला उजागर होने पर प्रकरण की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आने की स्थिति में उनके विरुद्ध चलाए जा रहे मानहानि परिवाद पर सुनवाई रुकी हुई है। इसलिए राज्य शासन से अपेक्षा है कि हमें जांच रिपोर्ट से अवगत कराया जाए ताकि यह पता लग सके कि भदौरा जमीन घोटाले में मंत्री अमर अग्रवाल के नजदीकी लोगों की संलिप्तता है कि नहीं और है तो कितनी? जांच रिपोर्ट को उसी आधार पर मानहानि परिवाद के बचाव दस्तावेज में संलग्न किया जा सके।
याचिका में हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि जांच रिपोर्ट को तत्काल पेश करने शासन को निर्देश दिया जाए।
यह उल्लेखनीय है कि मस्तुरी क्षेत्र के भदौरा ग्राम में बड़े पैमाने पर निजी और शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्ट्री राजस्व अमले की मिलीभगत से प्रस्तावित उद्योग के नाम पर कर दी गई थी। मामला उजागर होने पर तहसीलदार राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सरपंच समेत कई लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर ठाकुर राम सिंह ने सभी रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया था। कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। प्रकरण की जांच के आदेश हुए थे एवं 3 माह में जांच रिपोर्ट पेश करने कहा गया लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है।
इसी बीच जमीन घोटाला प्रकरण में कांग्रेस की आयोजित आम सभा में कई नेताओं ने मंत्री अमर अग्रवाल के नजदीकी लोगों के भी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। करीब एक माह बाद मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोपों से इंकार करते हुए वाद में पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव और कांग्रेस सचिव विवेक बाजपेयी के विरुद्ध जिला न्यायालय में मानहानि का परिवाद पेश किया जिस पर सुनवाई अभी लंबित है।
न्यायिक दण्डाधिकारी ने दिए थे आदेश
भदौरा जमीन घोटाले का नए सिरे से जांच करने का आदेश 21 अक्टूबर 2014 को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रभाकर ग्वाल ने पुलिस को देते हुए रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था मगर 11 माह बाद भी जांच रिपोर्ट का अता-पता नहीं है। रिपोर्ट यदि पेश किया भी गया हो तो उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
किरणमयी नायक की गवाही हुई
रायपुर के भाजपा विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री वृजमोहन अग्रवाल के विरूद्ध दायर चुनाव याचिका पर मंगलवार को याचिकाकर्ता और कांगे्रस प्रत्याशी श्रीमती किरणमयी नायक की हाईकोर्ट में गवाही हुई। अन्य गवाहों की गवाही अगले माह होगी।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2013 में चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन को चुनौती देते हुए कांगे्रस प्रत्याशी और रायपुर नगर निगम के तत्कालीन महापौर श्रीमती किरणमयी नायक ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। मंगलवार को याचिकाकर्ता श्रीमती नायक की गवाही हाईकोर्ट में हुई। श्री अग्रवाल के वकील द्वारा याचिकाकर्ता की गवाही की प्रति मंागे जाने पर कोर्ट ने अन्य गवाहों की गवाही पर अगले माह की तिथि निर्धारित कर दी है।